रायपुर। अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान जेसीसी विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ने मंत्री को खराब सड़क, पुल को लेकर चुनौती दे दी. उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अगर मंत्री बिलासपुर से अकलतरा जाने वाले पुल के नीचे आधे घंटे खड़े होंगे तो बहादुरी इनाम देने की सिफारिश करूँगा.

दरअसल उन्होंने सदन के अंदर राष्ट्रीय राजमार्गों में सड़क के खस्ता हाल और पुल निर्माण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि रायपुर से बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का हाल बुरा है. इस मार्ग में इतना जर्क है कि आप की रीड़ की हड्डी टूट जाए. इससे बुरी स्थिति बिलासपुर से अकलतरा में निर्माण किए हाइवे का है.  बिलासपुर से अकलतरा की ओर जाने वाली सड़क, जहाँ रेल मार्ग यहां से गुजरती है उस पर और ब्रिज बना हुआ है ब्रिज का पत्थर किसी भी वक्त गिरने वाला है. मैं मंत्री को चुनौती देता हू कि कहा उस पुल के नीचे आधे घंटे खड़े होंगे तो बहादुरी का इनाम देने की सिफारिश करूंगा. इतना बड़ा भ्रष्टाचार देखने के बाद लगता है कि सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को तत्काल जेल भेजना चाहिए.