रायपुर। बीते 14 साल में कृषि के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य बन गया है. रमन सरकार की सफतला को इसी आंका जा सकता है लगातार 4 बार प्रदेश को कृषि कर्मण पुरस्कार योजना मिला है। धान की पैदावार दुगनी हुई है। इसी तरह दलहन और तिलहन की पैदावार भी 150 गुना बढ़ी है।
छत्तीसगढ़ ने देश मे हेल्थ कार्ड योजना में भी पहला स्थान प्राप्त किया है। हमारी सिंचाई 23 से बढ़कर 36 प्रतिशत हो गई है। किसानों की लागत मूल्य को कम करने की दिशा में बेहतर का काम कर रही है। शाकम्भरी योजना के तहत सब्जी-भाजी की खेती करने वालों को 2 लाख से अधिक पंप उपलब्ध कराए गए।
23 सौ तलाब बनाये गए, 29 हजार ट्यूबेल उपलब्ध कराए गए. आने वाले साल में 5 जिला पूरी तरह से जैविक जिला होगा. धान के बीज के मामले छत्तीसगढ़ आत्मनिर्भर राज्य है.
इसके साथ ही किसानों के लिए चिराग योजना की शुरुआत वर्ल्ड बैंक की मदद से किसानों के लिए करने जा रहे हैं. फल उत्पादन के क्षेत्र में भी प्रदेश ने तरक्की की है. हाईटेक नर्सरी तैयार की है. 19 जिलों में लगाई है यूनिट. मशीन से तैयार किया जा रहा है पौधा. इसे और आगे बढ़ाते हुए 27 जिलों में यूनिट लगाएंगे.