रायपुर। राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी की गम्भीर हालत पर देश प्रदेश के नेता, उनके समर्थक, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, कई आईएएस उनकी पत्नी रेणु जोगी और बेटे अमित जोगी से उनके हालत की जानकारी ले रहे हैं और उनके शीघ्र स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दूरभाष से रेणु जोगी एवं अमित जोगी से चर्चाकर उनका हालचाल पूछा और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इसी कड़ी में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री कवासी लखमा, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडे, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम, गुरुमुख सिंह होरा, सुभाष धुप्पड़, सूरज निर्मलकर अस्पताल पँहुचे और रेणु जोगी व अमित जोगी से भेंटकर उनका हालचाल जाना। इस बात की जानकारी जेसीसी प्रवक्ता भगवानु नायक ने बयान जारी करके दी। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व काँग्रेस सोनिया गांधी के निज सचिव माधवन, देश के रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल फोन कर अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी लिए है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय जोगीप के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए महामृत्युंजय जाप कर रहे है। समर्थकोँ के द्वारा भी लगातार पूजा-अर्चना अरदास, दुआ और प्रार्थना किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अपने नेता के स्थिति चिंताजनक होने से चिंतित जोगी समर्थक भी लगातर आकर रेणु जोगी व अमित जोगी से मिल रहे है। प्रवक्ता भगवानू नायक ने जोगी के स्वास्थ्य के संदर्भ में भ्रामक समाचार और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया है।