नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम सुबह से आने शुरू हो गए हैं. रुझानों और परिणामों में कांग्रेस के साथ शिबू सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार बनाती नजर आ रही है. वहीं सत्तारुढ़ भाजपा को विपक्ष में बैठना पड़ेगा.

मतगणना के दौरान मिल रहे रुझानों में जेएमएम (जेएमएम+कांग्रेस+आरजेडी) को 40 सीटों में बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी अपने बूते 28 सीटों पर, भाजपा की सहयोगी रहने के बाद अब अलग चुनाव लड़ रही आजसू 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) 4 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

एक्जिट पोल के मुताबिक चुनाव के रुझान को देखते हुए जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी खेमे में उत्साह का माहौल है. दिल्ली में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पटाखे भी फूटने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा खेमे में मातम पसरा हुआ है. वहीं पूर्व सहयोगी आजसू, लोकजनशक्ति पार्टी और जदयू के साथ गठबंधन नहीं कर पाने पर अफसोस जता रहे होंगे.