बिलासपुर। झीरम कांड की जांच कर रही न्यायिक आयोग ने आज सुनवाई के दौरान कांग्रेस का आवेदन निरस्त कर दिया है. कांग्रेस ने तत्कालीन केन्द्र और राज्य के मंत्रियों को गवाही के लिए बुलाए जाने की मांग की थी. कांग्रेस ने आयोग से मांग किया था कि पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, तत्कालीन केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, तत्कालीन गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह, छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ननकीराम कंवर के साथ अन्य लोगों को गवाही के लिए बुलाए जाने का आवेदन सौंपा था. मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद आयोग ने अपना पैसला सुरक्षित रखा था. आज जस्टिस प्रशांत मिश्रा की अध्यक्षता में आयोग ने सुनवाई की. जिसमें कांग्रेस के आवेदन को आयोग ने निरस्त कर दिया है.