रायपुर। राजधानी रायपुर में गाड़ियों का तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी की खूनी चौक के नाम से मशहूर टाटीबंध चौक में एक बार हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई वहीं उसकी चार महीने की छोटी बच्चे व पति घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार दंपत्ति टाटीबंध चौक के पास से गुजर रहे थे उसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही महिला की मौत वहीं पति और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी ट्रक चालक घटना के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया. जिसे पुलिस ने रायपुरा चौक के पास पकड़ लिया है.

चौक की डिजाइन बन रही वजह

आपको बता दें कि टाटीबंध चौक में लगातार हादसा होने की वजह से राजधानी पुलिस ने पीडब्ल्यू डी को चौक का डिजाइन बदलने के लिए कहा था. पुलिस का कहना है कि चौक की डिजाइन की वजह से यहां ज्यादा हादसे हो रहे हैं. यहां लगातार हो रहे हादसों के बावजूद जिम्मेदार जरा भी सुध नहीं ले रहे हैं.