चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। बीती रात भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने  77 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. दिल्ली में केन्द्रीय नेताओं के साथ चली बैठक के बाद भाजपा ने नेताओं का नाम फाइनल किया. बैठक के बाद जेपी नड्डा ने प्रेसवार्ता लेकर नामों की घोषणा की.

भाजपा ने घोषित प्रत्याशियों की सूची में महिला एवं बाल विकास मंत्री व दुर्ग ग्रामीण की विधायक रमशीला साहू की टिकट काट दी है. टिकट कटने की सूचना के बाद रमशीला के समर्थकों में निराशा है.

खुद मंत्री रमशीला भी काफी दुखी हैं. मीडिया से बात करते हुए उनकी आंखें छलक गई. उन्होंने संगठन और पार्टी नेताओं पर भरोसा जताते हुए कहा कि पर्यवेक्षक चयन के दौरान दुर्ग ग्रामीण से जागेश्वर साहू का नाम नहीं था. उन्होंने उम्मीद जताई है कि गुंडरदेही विधानसभा उन्हें टिकट मिलेगी.

आपको बता दें कि पार्टी ने दुर्ग ग्रामीण से रमशीला की बजाय जागेश्वर साहू पर भरोसा जताया है. जागेश्वर साहू पूर्व में भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं.