JP Duminy: जेपी डुमनी अपने समय के स्टार ऑलराउंडर रहे हैं. इस वक्त वो अचानक चर्चा में आ गए हैं.
JP Duminy: जेपी डुमनी अपने समय के स्टार ऑलराउंडर रहे हैं. इस वक्त वो अचानक चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच के पद से रिजाइन कर दिया है. डुमनी व्हाइट-बॉल फॉर्मेट के कोच थे, उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर अपने पद से रिजाइन किया है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने आधिकारिक बयान में उनके इस्तीफे की पुष्टि की है.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा, ‘जेपी डुमिनी ने निजी कारणों के चलते सीएसए के साथ आपसी सहमति के बाद व्हाइट-बॉल बैटिंग कोच के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है.’
मार्च 2023 में बने थे कोच
डुमिनी को मार्च 2023 में रॉब वाल्टर के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनाया गया था. यह नियुक्ति मार्क बाउचर के जाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत थी. डुमिनी के कोचिंग कार्यकाल में दक्षिण अफ्रीका ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.
अनुभवी कोच रहे हैं डुमिनी
डुमिनी ने नेशनल टीम के अलावा एसए20 टीम पार्ल रॉयल्स और घरेलू टीम बोलैंड के हेड कोच के रूप में भी काम किया है. हाल ही में उन्हें इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएल टी20) में शारजाह वॉरियर्स का हेड कोच भी नियुक्त किया गया था.
डुमिनी का क्रिकेट करियर कैसा रहा>
दक्षिण अफ्रीका के सबसे कुशल खिलाड़ियों में गिने जाने वाले डुमिनी ने 2004 से 2019 के बीच 46 टेस्ट, 199 वनडे और 81 टी20 मैच खेले. कोच के रूप में भी उन्होंने टीम को रणनीतिक मजबूती प्रदान की, खासकर 2023 वर्ल्ड कप के दौरान.
पाकिस्तान सीरीज पर असर
डुमिनी के इस्तीफे के बाद सीएसए ने नए कोच की खोज शुरू कर दी है. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज से पहले स्थायी कोच की नियुक्ति संभव नहीं है. पाकिस्तान के खिलाफ यह सीरीज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का हिस्सा है और इसमें तीन टी20 और तीन वनडे शामिल हैं.
क्या आगे कोचिंग जारी रखेंगे डुमिनी?
डुमिनी के भविष्य को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है. हालांकि, उनके योगदान ने टीम पर सकारात्मक प्रभाव डाला है. उनके जाने से टीम के व्हाइट-बॉल सेटअप में खालीपन जरूर आया है.