CG Accident News : प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. नेशनल हाइवे 49 पर सुकली के पास ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 2 भारतीय सेना के जवान भी शामिल हैं. इनमें 1 जवान की 8 दिन पहले शादी हुई थी. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा सभी बारात में शामिल होकर वापस नवागढ़ लौट रहे थे. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. (छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में भीषण सड़क हादसा)

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे हुई है. सुकली के पास रायगढ़ की ओर बिलासपुर जा रही ट्रक और जांजगीर से नवागढ़ की दिशा में जा रही कार आपस में टकरा गई. कार के एक ओर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार के दरवाजे पर खून के निशान भी दिख रहे हैं. वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया.

हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें से 2 भारतीय सेना के जवान हैं. हादसे में तीन गंभीर रूप से घयाल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान विश्वनाथ देवागन, पोमेश्वर जलतारे, भूपेंद्र साहू, कमलनयन साहू और राजेंद्र कश्यप के रूप में हुई है. सभी नवागढ़ के शांति नगर के निवास हैं.

भारतीय सेना के 2 जवान की सड़क हादसे में मौत

मृतकों में शामिल राजेंद्र कश्यप और पोमेश्नर जलतारे, दोनों भारतीय सेना के जवान हैं. राजेंद्र कश्यप सेना से 2 महीने की छुट्टी लेकर नवागढ़ आया था. उसकी 8 दिन पहले ही शादी हुई थी. वहीं पोमेश्वर जलतारे भी छुट्टी पर घर आया था. सभी लोग दोस्त की बारात में शामिल होने के लिए पंतोरा गए हुए थे. जहां से देर रात लौटते वक्त उनकी कार हादसे का शिकार हो गई.