रायपुर- केन्द्र शासन के पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत ‘‘ट्रायबल टूूरिस्म सर्किट’’ परियोजना का लोकार्पण 14 सितम्बर को केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के. जे. अल्फॉन्स के मुख्य आतिथ्य में बरदिहा लेक व्यू रिसोर्ट गंगरेल जिला धमतरी में किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल करेंगे।

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि ट्रायबल टूरिज्म सर्किटः-जशपुर-कुनकुरी- मैनपाट-महेशपुर-कुरदर-सरोधादादर-गंगरेल-नथियानवागांव-कोडांगांव-जगदलपुर-चित्रकोट- तीरथगढ़ को स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत शामिल किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत ट्रायबल टूूरिज्म सर्किट के माध्यम से पर्यटक छत्तीसगढ़ की आदिवासी एवं जनजाति संस्कृति से परिचित हो सकेगें।

इस सर्किट का विकास आदिवासी संस्कृति एवं पर्यटकों के लिए स्तरीय सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये किया जा रहा है। इस सर्किट के विकास से छत्तीसगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।