रायपुर। ट्रॉसपोर्टरों की ओर से जीएसटी डिप्टी कमिश्नर नरेन्द्र वर्मा की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. मामला सप्ताह भर पुराना है लेकिन प्रकाश में अब आया है. घटना के मुताबिक जीएसटी डिप्टी कमिश्नर नरेन्द्र वर्मा से परेशान ट्रॉसपोर्टरों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. ट्रॉसपोर्टरों ने डिप्टी कमिश्नर नरेद्र वर्मा पर जांच के नाम पर परेशान करने और अवैध वसूली का आरोप लगाया है. दूसरी ओर अधिकारी नरेन्द्र वर्मा ने इस मामले की शिकायत धरसींवा थाने में करते हुए कहा कि वे ट्रकों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान दो ट्रांसपोर्टर सौरभ और हरीश ने उनके साथ मारपीट करते हुए उसे अधमरा कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सप्ताह भर पहले की ये घटना है. थाने में डिप्टी जीएसटी कमिश्नर नरेन्द्र वर्मा की ओर से शिकायत की गई है. शिकायत में कहा गया है कि अधिकारी सिलतरा-देवरी मार्ग पर ट्रकों की जांच कर रहे थे. कुछ ट्रक ओवरलोड थे जिन्हें रोका गया. इस दौरान ट्रांसपोर्टरों उनके और साथी अधिकारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. उनके दस्तावेज छीनकर और ट्रक लेकर भाग गए. फिलहाल इस मामले के दोनों आरोपी ट्रांसपोर्टर सौरभ और हरीश फरार चल रहे हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी गई है.

वहीं ट्रांसपोर्टरों की ओर से कहा जा रहा कि डिप्टी जीएसटी कमिश्नर नरेन्द्र नर्मा व्यवहार सही नहीं है. वे अधिकारी होने का धौंस जमाकर अनुचित बर्ताव, बदसुलूकी और अवैध वसुली करते हैं. मारपीट की घटना सही नहीं लेकिन ऐसे अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि भविष्य कई और शिकायतें भी नरेन्द्र वर्मा के खिलाफ बदसुलूकी आ चुकी है. पूर्व में दो और बार मामला राजधानी के थानों में पहुँच चुका है.