नई दिल्ली। संसद की सूचना प्रौद्योगिकी संसदीय समिति ने ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी को 25 फरवरी से पहले कमेटी के सामने पेश होने कहा है. समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी है. इससे पहले ट्विटर के अधिकारियों ने कमेटी के सामने पेश होने से शार्ट नोटिस अवधि का हवाला देते हुए पेश होने से इंकार कर दिया था. समिति की बैठक 7 फरवरी को होना था लेकिन ट्विटर के अधिकारियों की उपस्थिति को लेकर इस बैठक को 11 फरवरी के लिए टाल दिया गया था. कमेटी की ओर से ट्विटर के अधिकारियों को 11 फरवरी को ‘राष्ट्रवादी’ खातों के खिलाफ कथित पूर्वाग्रह को लेकर समिति के सामने पेश होने को कहा गया था.