दिलशाद अहमद, सूरजपुर। जिले में ठंड बढ़ने से बच्चों और अभिभावकों को हो रही परेशानियों को देखते हुए सूरजपुर कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है. दो पालियों में संचालित स्कूलों के नए समय निर्धारित किए गए हैं, ताकि बच्चों को सुबह की ठंड से बचाया जा सके.

अब पहली पाली के स्कूल सुबह 7 बजे की बजाय 9 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे तक चलेंगे, जबकि दूसरी पाली 12:45 बजे से 4:15 बजे तक आयोजित होगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

गौरतलब है कि कई अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन ने ठंड बढ़ने के कारण स्कूलों का समय बदलने की मांग की थी. जिसके बाद आज कलेक्टर ने समय परिवर्तन का आदेश जारी किया है.