लक्ष्मीकांत बंसोड़,डौंडी। बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में शादीशुदा महिला कर्मचारी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि ठेकेदार दुष्कर्म की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देता था. पीड़िता ने पति को अपने साथ हुई आपबीती बताई, जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया.
पुलिस के अनुसार डौंडी थाना क्षेत्र निवासी महिला शादीशुदा है और उसके बच्चे भी है. महिला ठेकेदार के अंडर में काम करती थी. इसी दौरान सुरडोंगर गांव निवासी आरोपी ठेकेदार टुमन लाल साहू (30 वर्ष) बीते मार्च महीने से कई बार महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाते आया है. किसी को घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी देता था.
जिस वजह से महिला ने किसी को नहीं बताया, लेकिन एक दिन ठेकेदार से महिला फोन पर बातचीत कर रही थी, तब पति ने सुन लिया. इसके बाद महिला अपने साथ हुई आपबीती अपने पति को बताई, फिर परिजनों के साथ मिलकर 16 जुलाई गुरूवार को थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई.
डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने बताया कि घटना की शिकायत के बाद आरोपी ठेकेदार टुमनलाल साहू के खिलाफ धारा 376 का अपराध दर्ज कर देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया है. आज सुबह न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.