रायपुर। डिनर, फंड और जोगी के संग छत्तीसगढ़ में नई राजनीति की शुरुआत हो गई है. जी हां इस नई राजनीति में बाहर से लेकर घर तक 11 हजार में चुनावी रणनीति बनाने में जोगी जुट गए हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस(जे) प्रदेश में डिनर डिप्लोमेसी मंगलवार 9 से शुरू हो गई. रायपुर के सबसे बड़े होटल मेरियट में अजीत जोगी के साथ 11000 खर्च करके कई लोगों ने जोगी के साथ डिनर किया. 

इस पार्टी में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों ने जोगी से मुलाकात की, अपने दिल की बात की. जोगी ने लोगों से बाहरी दुनिया से लेकर घर के भीतर तक कई विषयों पर चर्चा की. चर्चा में जोगी की कुछ पुरानी यादें रही, कुछ नई बातें रही. जोगी लोगों से अपनी पार्टी, प्रदेश के मुद्दों और राजनीति पर फीडबैक लिया.

अजीत जोगी ने कहा कि अमेरिका में चुनाव में हिस्सा लेने वाले राजनेता बीते 50 साल से ऐसी लोगों के साथ डिनर कर रहे हैं. केजरीवाल ने भी किया. अब वे छत्तीसगढ़ भी अपनी पार्टी के लिए फंड जुटाने लोगों से मिल रहे हैं. उन्हें खुशी है कि लोगों उनके साथ ना सिर्फ डिनर कर रहे हैं, बल्कि राज्य में के विभिन्न विषयों पर बातचीत भी कर रहे हैं. एक बेहतरीन शुरुआत आज हुई है इससे पार्टी मजबूत होगी.

इधर अजीत जोगी की डिनर पार्टी पर मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने चुटकी ली है. रमन सिंह ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि प्रदेश में 11000 देकर डिनर करने वाले लोग हैं.