रायपुर– प्रदेश में नई सरकार आने के बाद पुलिस महकमे में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. पुलिस कर्मियों की समस्या सुनने के लिए डीजीपी डीएम अवस्थी ने शुक्रवार को दरबार लगाया. जिसमें अभी कई पुलिस कर्मियों की समस्या का निदान कर दिया गया है. वही अब जिले की एसपी नीथू कमल भी पुलिस कर्मियों की दरबार लगाकर समस्याएं सुनेगी. पुलिस कर्मी जो व्यक्तिगत समस्या से जूझ रहे वे शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहूुंच कर अपनी समस्या बता सकते हैं.

इस बारे में एसपी ने पत्र लिखकर कहा कि जिले में पदस्थ समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी जो व्यक्तिगत समस्या आदि के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर के समक्ष उपस्थित होना चाहते हैं, इसके लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार एवं शुक्रवार की दिन नियत की गई है.

थानों में पृथक से रीडर नहीं रखने के निर्देश

रायपुर जिले के थानों में रीडर कार्य के लिए आरक्षक/ प्रधान आरक्षक स्तर के कर्मचारियों को पृथक से रखा गया है, उचित नहीं है. थाने के रीडर का समस्त कार्य प्रधान आरक्षक (मोहर्रिर), आरक्षक (मद्दगार) से लिया जाए. किसी भी थाने में पृथक से रीडर नहीं रखा जाए. यह निर्देश का तत्काल से पालन गकिया जाना सुनिश्तित करें.