रायपुर– पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीएम अवस्थी ने आज प्रदेश के पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की समस्याएं सुनी. इस दौरान विभिन्न जिलों से आए लगभग 50 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों ने डीएम अवस्थी को अलग-अलग प्रार्थना पत्र दिया. पुलिस महानिदेशक ने इन आवेदन-पत्रों का परीक्षण करने और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित शाखाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया.

बता दें कि डीएम अवस्थी प्रदेश के डीजीपी का कार्यभार संभालते ही पुलिस विभाग की छवि सुधारने की दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है. पदभार के समय उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं परिजनों से मिलने के लिए शुक्रवार का दिन निर्धारित किया. इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने राज्य में मजबूत और विश्वसनीय पुलिस की प्रतिबद्धता के तहत राज्य के सभी जिलों में संचालित काईम ब्रांच अथवा आर्थिक अपराध से संबंधित विशेष अनुसंधान सेल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया हैं.