रायपुर। डेंगू इतना फैल गया है कि इसे नियंत्रण कर पाना फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के लिए संभव नहीं है. इस बात को खुद स्वास्थ्य आयुक्त आर प्रसन्ना स्वीकार कर रहे हैं. यही नहीं स्वास्थ्य आयुक्त का यह भी कहना है कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू फैलने के बाद काम करता है. उससे पहले विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है. ये जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होती है. मतलब आयुक्त ने साफ तौर पर डेंगू से हुई मौत से पल्ला झाड़ते हुए इसके लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.
स्वास्थ्य आयुक्त आर प्रसन्ना के बयान जिससे जानना जरूरी है-
दिल्ली से आई टीम अध्ययन कर रही है
रिपोर्ट मिलने के बाद बाकी मौत के बारे में बता पाएंगे
मरीजों की पूरी जानकारी रहती है
परिजनों को कन्फ्यूजन होता होगा
हैदाराबाद और झारखंड के भी मरीज मिले हैं उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई है
संजीवनी कोष से इलाज सिर्फ दुर्ग जिले के मरीजों के लिए है
अभी सभी डेंगू पीड़ितों का इलाज सरकारी अस्पताल में नहीं
दुर्ग से रिफर होने वाले मरीजों को निजी अस्पताल में इलाज
615 अस्पताल में भर्ती हैं
गलत पोस्टर लिखा उसे सुधार करेंगे, कार्रवाई करेंगे
थर्ड पार्टी ऑ़डिट करा रहे हैं