रायपुर-  डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के समर्थकों की चार राज्यों में की जा रही हिंसा के बीच छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस ने यह अलर्ट किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर जारी किया है. एडिशनल एसपी विजय अग्रवाल ने लल्लूराम डाॅट काॅम से कहा है कि अंदेशा है कि समर्थक यहां भी हिंसक प्रदर्शन को अंजाम दे सकते हैं, लिहाजा संदेह के आधार पर जिला बल को अलर्ट कर दिया गया है. शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस की नजर है.

विजय अग्रवाल ने कहा कि खासतौर पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. हरियाणा के पंचकुला से शुरू हुआ बाबा राम रहीम के समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन लगातार उग्र रूप लेता नजर आ रहा है. छत्तीसगढ़ से दिल्ली के रास्ते चलने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. हिंसक प्रदर्शन में अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है.