कोरबा- प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन भाषण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चाहे 2003 का चुनाव हो, 2008 का चुनाव हो या फिर 2013 का चुनाव. बी के हरिप्रसाद, नारायण सामी, मुकुल वासनिक, मार्गरेट अल्वा समेत कांग्रेस में कितने प्रदेश प्रभारी आ गए, लेकिन किसी भी रणनीति कारगर साबित नहीं हुई.

मुख्यमंत्री ने कहा- छत्तीसगढ़ में बीजेपी संगठन की मजबूती के पीछे एक ही नाम है और वो नाम है- सौदान सिंह का.

डॉक्टर रमन सिंह ने कहा- आज देश में एक तरफ बीजेपी है और एक तरफ सारे राजनैतिक दल है. देश के 65 फीसदी हिस्सों में बीजेपी की सरकार है. कांग्रेस कभी देश की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी कहलाती थी, लेकिन आज 8 फीसदी हिस्सों में सिमट कर रह गई. 

सीएम ने कहा- देश में ही नही दुनिया में नरेंद्र मोदी की चर्चा होती है. मोदी-शाह के नेतृत्व में देश को कांग्रेस विहीन राष्ट्र घोषित करेंगे. आने वाले दिनों में कई राज्यों में होने वाले चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाएंगे.
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आह्वान किया है, विधानसभा चुनाव में 65 प्लस सीटें और लोकसभा में सभी 11 सीटों को जीतने का. इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में काम करें.