रायपुर। पाकिस्तान में घुसकर किए गए हमले के बाद पूरा देश सेना की जय-जयकार कर रहा है. देश भर में बस एक ही गूंज अब की बार पर आर-पार. तमाम नेताओं ने एक सुर में वायुसेना की इस कार्रवाई की सराहना की है.
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले को पुलवामा हुए शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि कहा. उन्होंने वायुसेना की शौर्य और साहस की जय में दो कविताएं ट्वीट किए हैं.
डॉ. रमन सिंह कुछ इस तरह ट्वीट कर अपनी खुशी और सेना को बधाई दी है.
हमला नहीं प्रतिशोध है
हर भारतीय का आक्रोश है
आज #indianairforce ने #Balakot में आतंकी ठिकानों को तबाह कर पुलवामा के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। 12 दिनों के भीतर #Surgicalstrike2 कर हमारी सेना ने बता दिया कि जब भी वो हमारी सेना से टकराएँगे उन्हें ऐसे ही जवाब दिया जाएगा।
हित-वचन नहीं तूने माना
मैत्री का मूल्य न पहचाना
तो ले, मैं भी अब जाता हूँ
अंतिम संकल्प सुनाता हूँ
याचना नहीं, अब रण होगा
जीवन-जय या कि मरण होगा
यह नया भारत है अब जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं होगी। हमारी पीठ पर हुए हर वार का मुँहतोड़ जवाब देने में सेना सक्षम है। #Surgicalstrike2