शिवा यादव, सुकमा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर के दौरे पर थे. उनका बीजापुुर और जदलपुर में कार्यक्रम था. वे बीजापुर में विकासकार्यों की सौगात देकर दोपहर बाद जगदलपुर पहुँचे. वे जगदलपुर में जहाँ विकासकार्यों की सौगात दे रहे थे. उधर जंगल में जवान, माओवादियों से लोहा ले रहे थे. जवानों नक्सलियों को करारा जवाब दिया. मुठभेड़ में जवानों ने दो वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया.
घटना बुर्कापाल कैंप क्षेत्र की है. एसपी शलभ सिन्हा से मिली जानकारी के मुताबिक. डीआरजी और एसटीएफ के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे. इस दौरान उनका सामना नक्सलियों से हो गया है. जवानों मोर्चा संभाला और नक्सलियों को करारा जवाब दिया. मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सली मारे गए. घटना स्थल से 12बोर रायफल के साथ विस्फोट सामग्री बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें … BREAKING_ पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद …