रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 दिन बाद फिर से छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए 16 अप्रेल को आएंगे. 16 अप्रेल नरेन्द्र मोदी प्रदेश में दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 16 अप्रेल को विशेष विमान से सुबह 11 बजे रायपुर पहुँचेंगे. रायपुर से फिर हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजे कोरबा पहुँचेंगे. कोरबा में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे रायपुर लोकसभा क्षेत्र के भाटापारा आएंगे. भाटापारा में प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में दोपहर 2 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

आपको बता दे कि पहले और दूसरे चरण के लिए 6 अप्रेल पीएम मोदी ने बालोद में जनसभा को संबोधित किया था. इसमें बस्तर, कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी के लिए उन्होंने वोट मांगे थे. अब तीसरे चरण के लिए दो लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए पहुँच रहे हैं.