सुशील सलाम, कांकेर. जिले के दुधावा डेम के पास तेंदुए की खाल बेचने के फ़िराक में घूम रहे दो लोगों को पुलिस व वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. जबकि उनका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले है. आरोपियों के खिलाफ दुधावा चौकी में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
वन विभाग की टीम को मुखबिर से तेंदुए की खाल की तस्करी की सूचना मिली थी. तब पुलिस और वन विभाग की टीम ने तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इसी दौरान ये दोनों आरोपी दुधावा डेम की तट पर बैठे हुए थे. इसी दौरान पुलिस ने तीन में से दो लोगों को दबोच लिया. जबकि एक साथी फरार होने में कामयाब रहा. पकड़े गए आरोपियों ने अपनी पहचान ईश्वर और परदेशी है. साथ ही वन विभाग के रेंजर एम.एल.रामटेके के अनुसार पकड़े गए तेंदुए की खाल की कीमत लगभग 5 लाख आंकी गई है.