बिलासपुर- प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. इससे इंसान क्या पशु-पक्षी भी झुलस जा रहे हैं. पक्षियों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखकर आज तोरवा थाना परिसर में Aid Center 2.0 (निःशुल्क सहायता केंद्र) के सदस्यों ने ‘पानी पिलाओ’ अभियान का शुभारंभ किया. पक्षियों के लिए सकोरे में पीने का पानी और खाने के लिए दाना रखा गया. इस मौके पर तोरवा थाना प्रभारी सनीप रात्रे व स्टॉफ के सदस्य मौजूद रहे.

‘पानी पिलाओ’ अभियान में Aid Center 2.0 के सदस्य महेंद्र गुप्ता, उजियार सिंह पोर्ते एवं थाना स्टॉफ डीके पाटले, रमेश शर्मा, अमृत साहू, लव सिह ध्रुव, प्रीतम सिह, धनेश साहू, सुनीता अजगल्ले एवं आरक्षक असीम भारद्वाज, लवकेश पैकरा, देवेन्द्र दुबे, लालबहादुर कुर्रे, शैलेंद्र कश्यप, ईश्वरी कश्यप व अन्य स्टॉफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

इस अवसर पर स्टॉफ एवं जनसामान्य को अभियान के संबंध में जानकारी दी गई और पर्यावरण में पक्षियों की भूमिका को अवगत कराते हुए अपने-अपने घरों के छत में मटकी में पानी व दाने रखने का संकल्प लिया गया.