रवि रायकवार, दतिया। जिले के ग्राम नुंनवाह में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के समय युवक अपनी होने वाली दुल्हन को साथ लेकर घरवालों को दिखाने के लिए गांव जा रहा था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसे घेरकर गोलियों से भून दिया। मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना में पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। जबकि युवक के परिवार वाले किसी भी रंजिश से इंकार कर रहे हैं। वहीं घटना में कुछ दबंगों का नाम भी सामने आ रहा है। इधर घटना बीतने के पांच घंटे बाद तक पुलिस कुछ भी नहीं कह रही है। मामले को लेकर जब Lalluram.Com ने पुलिस का पक्ष लेने के लिए फोन किया तो अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम नुंनवाह का रहने वाला कल्ला अहिरवार अपनी होने वाली दुल्हन को साथ लेकर घरवालों को दिखाने के लिए गांव जा रहा था। गांव के पास ही पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने अंधाधूंध फायरिंग शुरू कर दी। युवक को कई गोली लगी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई।
हत्या के सभी आरोपी फरार
सूत्रों की मानें तो कल्ला की रंजिश गांव के ही यादव समाज के दबंगों से चली आ रही थी। आज मौका पाकर गांव के ही बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। वहीं मृतक के परिजनों ने कहा कि युवक की किसी से पुरानी रंजिश नहीं थी। युवक का किसी से विवाद भी नहीं चल रहा था। पुलिस ने मामले में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सनसनी खेज हत्या कांड के सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।