रायपुर। भारत सरकार ने एक ऐसा एप लॉन्च किया गया है, जो बिजली गिरने के संबंध में पहले से ही चेतावनी देगा. बात हो रही है ‘दामिनी’ एप की, जो सीधे सेटेलाइट से लिंक होता है, और इसे आसानी से गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्रा ने बताया कि ये एप बिजली गिरने के संबंध में पहले से चेतावनी जारी करेगा. जैसे ही आप दामिनी एप को डाउनलोड करते है, जीपीएस के माध्यम से दामिनी एप आपके लोकेशन को ट्रेस करता है, और 40 किलोमीटर की परीधि में यदि कहीं बिजली चमक रही हो या फिर बिजली गिरने की संभावना हो तो एप आपको चेतावनी देता है.
यह एप जब बादल बनते है उसी समय ये काम करना शुरू कर देता है. इस एप के माध्यम से मौसम बदलने और बिजली गिरने के साथ जो जनहानि होती है, उससे काफी हद तक बचा जा सकता है. यह एप बिजली गिरने वाली क्षेत्र से हट जाने या कमरे के अंदर चले जाने के लिए आगाह करता है, आम जनता के लिए साथ-साथ जो भी बाहर में काम करते हैं, उनके लिए बहुत उपयोगी है.