भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने की साजिश करने का सनसनीखेज आरोप पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लगाया है. दिग्विजय ने भाजपा पर यह आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा को विपक्ष में बैठना रास नहीं आ रहा है और वह विधायकों की खरीद फरोख्त में लग गई है. दिग्विजय ने आरोप लगाया कि भाजपा कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए विधायकों को 100 करोड़ रुपये का प्रलोभन दे रही है.

उन्होंने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग पर आरोप लगाया है कि सरकार गिराने के लिए दोनों ने विधायक बैजनाथ कुशवाहा को शहर से  10 किलोमीटर दूर ले जाकर 100 करोड़ रुपये का लालच और मंत्री पद का प्रलोभन दिया. दिग्विजय ने यह भी दावा किया कि वे अपने आरोपों को सिद्ध करने के लिए इस मामले में सबूतों को सामने लाएंगे.  दिग्विजय सिंह के आरोप के बाद राजनीतिक हल्कों में हड़कंप मच गया है.

वहीं दिग्विजय सिंह के इस आरोप के बाद भाजपा ने सभी आरोपों को सिरे से नाकार दिया है. पूर्व मंत्री विश्वास सारंग व विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि सिंह अगर आरोप साबित कर देंगे तो वे राजनीति ही छोड़ देंगे.