नई दिल्ली:  अनुमान है कि 2016-17 में दिल्ली में प्रति व्यक्ति औसत आय सालाना 3,00,000 रुपये रही है. जो कि प्रति व्यक्ति औसत राष्ट्रीय आय के तीन गुना है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2016-17 में दिल्ली का जीएसडीपी 6,22,385 करोड़ रुपये के बराबर रहा. जो पंजाब, हरियाणा, बिहार और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों से अधिक है.

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘राज्य घरेलू उत्पाद के अनुमान-2016-17’ की रिपोर्ट जारी की. इसके अनुसार ‘दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय साल दर साल बढ़ रही है. वित्त वर्ष 2016-17 के लिए इसके 3,03,073 रुपये रहने का अनुमान है जबकि 2015-16 में यह 2,73,618 रुपये थी. यह 10.76 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दर्शाता है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह वृद्धि 10.2 प्रतिशत है.’