रायपुर- दूरदर्शन कल यानी 15 जून से छत्तीसगढ़ राज्य की कला-संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों और प्रतिदिन की प्रादेशिक खबरों का प्रसारण डीटीएच पर भी शुरू करने जा रहा है। इन कार्यक्रमों को डीडी मध्यप्रदेश के चैनल पर देखा जा सकेगा। डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) के जरिए छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और लोक-कलाओं पर आधारित कार्यक्रम कल 15 तारीख से प्रतिदिन दोपहर एक बजे से दो बजे तक प्रसारित किए जाएंगे। इसके साथ ही हर रोज रात्रि आठ बजे से 8.15 बजे तक छत्तीसगढ़ की प्रादेशिक खबरों का भी प्रसारण डीटीएच पर होगा।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू के प्रति आभार प्रकट किया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रस्ताव पर केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री नायडू द्वारा पिछले महीने की 26 तारीख को रायपुर में यह घोषणा की गई थी कि रायपुर दूरदर्शन से डीटीएच प्रसारण की तैयारी पूर्ण होने तक छत्तीसगढ़ की खबरों को भोपाल दूरदर्शन से डीटीएच पर प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को 15 जून तक प्रसारण शुरू करने के निर्देश दिए थे। दूरदर्शन केन्द्र भोपाल के उपनिदेशक ए.के. तिवारी ने आज टेलीफोन पर बताया कि केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री नायडू के निर्देशानुसार भोपाल केन्द्र से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर दूरदर्शन से सेटेलाईट के जरिए कार्यक्रमों और समाचारों की अपलिंकिंग की जाएगी। दूरदर्शन रायपुर के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में उनके रायपुर केन्द्र से प्रतिदिन अपरान्ह 3.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक चार घण्टे के कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं। इसके अंतर्गत शाम 6.30 से 6.45 बजे तक छत्तीसगढ़ के प्रादेशिक समाचारों का भी प्रसारण होता है। डीटीएच में डीडीएमपी से शुरू होने जा रहा प्रसारण इसके अतिरिक्त होगा।