रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य में आज 3 लोकसभा क्षेत्र कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में मतदान हो रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच चुनाव आयोग ने तीनों लोकसभा से मतदान का आकड़ा पेश किया है. दोपहर 3 बजे तक 59.72 प्रतिशत मतदान किया गया है.

इस बार दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में कई ऐसे मतदाता है जो लोगों के लिए नई मिसाल पेश की है. किसी ने विदेश से आकर मतदान किया तो किसी तो सात फेरे लेने से पहले और विदाई से पहले मतदान किया. सुबह से ही पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार दिखाई दी.

हालांकि कई जगहों पर इवीएम मशीन खराब होने की शिकायत भी मिली, लेकिन निर्वाचन आयोग ने कुछ समय बाद नई मशीन से मतदान करवाया. वहीं गरियाबंद जिले के 7 गांव के ग्रामीण चुनाव बहिष्कार पर अड़े रहे और नारे बाजी करते हुए पुल निर्माण की मांग करते रहे. वहीं कांकेर लोकसभा के कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, केशकाल में सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान का समय रखा गया था. जहां अब मतदान खत्म हो चुका है.