रेणु अग्रवाल, धार। Boyfriend Burn Girlfriend’s Private Part After Murder: मध्य प्रदेश के धार के धरमपुरी में बीते दिनों महिला की घर में मिली लाश की गुत्थी सुलझ गई है। कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका लिव-इन पार्टनर निकला। जिसने बेवफाई बर्दाश्त न होने पर अपनी गर्लफ्रेंड को ऐसी मौत दी कि हर किसी की रूह कांप उठी।
पुलिस को गुमराह करता रहा आरोपी
महिला की हत्या मामले में धरमपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी। कड़ी सफलता के बाद गुरुवार को सिरलाय बड़वाह निवासी आरोपी अजय उर्फ रवि चौहान को शक के आधार पर हिरासत में लिया था। आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर ही लिया।
दरवाजा खुलते ही दूसरे मर्द के साथ संदिग्ध अवस्था में मिली प्रेमिका
आरोपी अजय उर्फ रवि चौहान के अनुसार वह सुनिता उर्फ कुंता मोदकानापुर के साथ एक किराए के मकान में पति-पत्नी के रूप में रहता है। घटना की शाम वह मजदूरी करके घर लौटा था। उसने दरवाजा खोलकर देखा तो उसकी प्रेमिका किसी दूसरे शख्स के साथ संदिग्ध हालत में थी। जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी भी हुई।
यह भी पढ़ें: घर के अंदर खून से सनी मिली महिला की लाश: खौफनाक मंजर देख पुलिस के उड़े होश, किराए के मकान में संदिग्ध मौत से फैली सनसनी
हत्या कर प्रेमिका के जलाए प्राइवेट पार्ट
इस दौरान आरोपी ने उससे लड़के के बारे में पूछा तो विवाद बढ़ गया। आरोपी आक्रोशित हो गया और उसने पहले सुनिता के मुंह पर मुक्का मार दिया जिससे उसकी नाक से खून निकलने लगा। इस दौरान कई बार वार किए। अजय किचन गया और बेलन लाकर महिला के सिर पर वार कर दिया जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा और वह बेहोश हो गई। कुछ देर बाद आरोपी किचन से माचिस लेकर आ गया और महिला के प्राइवेट पार्ट जला दिए और दरवाजा खुला छोड़कर बाइक से फरार हो गया।
आरोपी को भेजा जेल
टीआई संतोष यादव ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को उसके घर ग्राम सिरलाय बड़वाह से गिरफ्तार कर धरमपुरी लाया गया। न्यायालय मे पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



