रायपुर। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से आग कुछ इस तरह भड़कने लगी है कि इसमें झुलसते-झुलसते पुलिस वाले बाल-बाल बच गए. अगर पुलिस वाले अलर्ट नहीं होते तो आग की लपटे उन्हें अपने शिकंजे में ले होती. जरा सी चूक एक बड़े हादसे में कैसे परिवर्तित हो सकती थी ये इस वीडियो को देखने के बाद पता चलता है. जिस वीडियो का जिक्र हम यहां कर रहे हैं वो राजधानी रायपुर का है. रायपुर में पेट्रोल में लगातार हो रहे मूल्यवृद्धि के विरोध में रविवार 27 मई को कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में कांग्रेसियों एक दूपहिया को आग के हवाले कर दिया था. इस आग को बुझाने कोशिश में पुलिस वाले आगे बढ़े तो आग बहुत तेजी से भड़क उठा. आग की लपटे उठने के बाद चंद सेकंड में भागकर पुलसकर्मी ने अपनी जान बचाई.

फिलहाल इस मामले में सरकार की तरफ से कोतवाली पुलिस ने एजाज ढेबर समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 147,285,435 अपराध पंजीबध्द कर लिया है. और मामले की जांच कर रही है.

देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=AV3rwc91xj4[/embedyt]