रायपुर। छत्तीसगढ़ में क्या सरकार के नियंत्रण में पुलिस प्रशासन है ? क्या कानून खुद ही अब कानून के खिलाफ है ? क्या खाकी का चेहरा खूनी हो चला है ? क्या वर्दीधारी अब गुण्डागर्दी में उतर आए हैं ? क्या आम आदमी इस प्रदेश में सुरक्षित हैं ? क्या बेटी बचाओ सिर्फ नारे तक सीमित है ?  ये तमाम सवाल इसलिए उठ खड़े हो हुए हैं कि क्योंकि इसी प्रदेश में विधायक की बेरहमी से पिटाई पुलिसवालें कर देते हैं ? ये सवाल इसीलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि लड़कियों से छेड़छाड़ की रिपोर्ट पुलिस नहीं लिख रही है, ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि पुलिस की मदद मांगने पर लोगों को लाठी मिलती है.

जी हां जिस तरह की तस्वीरें महामसुंद से विधायक विमल चोपड़ा और उनके समर्थकों के साथ मारपीट की आई उससे ये सवाल उठना लाजिमी है. और इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि एक आईपीएस का बर्ताव क्या इतना क्रूर भी हो सकता है.  उदय किरण का यह लाठीचार्ज वाला वीडियो देखकर किसी का भी रूह कांप जाए. देखिए वीडियो में किस तरह विधायक विमल चोपड़ा चिल्लाते रहे और उनके समर्थक को आईपीएस पीटते रहे.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=NfV0TQyaO2c[/embedyt]