रायपुर। अजीत जोगी ने आज अपने में निवास पर छत्तीसगढ़ का लोक पर्व हरेली मनाया. जोगी बंगले में आयोजित हरेली उत्सव में कार्यकर्ताओं ने गेड़ी चढ़कर एक-दूसरे को बधाई दी. जोगी ने कृषि औजारों की पूजा की, इसके साथ ही उन्होंने चौसेला भी खाया. दरअसल आज के दिन प्रदेश में हरेली त्यौहार धूम-धाम से मनाया जाता है. इस मौके कृषि और घरलेु उपयोग में आने वाले समानों की पूजा की जाती है. वहीं चीला-चौसेला, बरा का भोग लगाया जाता है. अजीत जोगी ने प्रदेशवासियों को हरेली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान हल से और जनता कांग्रेस का निशान भी हल है. इस चुनाव में हल ही चलेगा, हल ही जीतेगा.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=F3lqwZoaNDA[/embedyt]
देखिए वीडियो