वीडियो जर्नलिस्ट प्रकाश सिंह, रायपुर। ये जानते हुए भी कि पुल के ऊपर पानी जब बह रहा हो तो उसे पार करना खतरनाक है. फिर भी कुछ उत्साही युवा मस्ती में ऐसे खतरे को नजर अंदाज करते है. नतीजा वहीं होता जो आम तौर पर देखने को मिलते रहता है. एक बार फिर इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जहां पुल पर पानी का तेज बहाव था. दोनों ओर से आवाजाही बंद थी. कोई भी पुल पार नहीं कर रहा था. तभी दो मस्ती करते हुए युवा बाइक लेकर पुल को पार करने लगे. लोगों ने उन्हें रोकना भी चाहा लेकिन वे अपनी मस्ती में या कहिए की होशियारी में. जी हां ऐसे शब्द लिखना ठीक नहीं लगता लेकिन जब जानकर गलती करने लगे तो अनुचित शब्द भी उचीत लगने लगते हैं. कम से कम इस वीडियो को देखकर तो आप भी यह कहेंगे….कुछ ज्यादा ये होशियार बन रह थे.
जिसने भी इस वीडियो को देखा है सबने यही कहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो रायपुर में खारुन नदी के पास चिंगरी नाला का है. खारुन नदी में बाढ़ के चलते चिंगरी नाला ऊफान पर है. लिहाजा नाला में बना छोटा रपटा के ऊपर दो फाटी पानी बह रहा है. और इसी रपटे को दो युवक बाइक से पार कर रहे थे. आधे रास्ते में पहुंचने के बाद तेज बहाव के साथ बाइक नियंत्रण बिगड़ा. दोनो युवक बाइक के साथ नीच गिरे. एक युवक तो संभल कर पुल के ऊपर खड़ा हो गया लेकिन दूसरा बाइक के साथ बह गया. जानकारी के मुताबिक नाले में बहने वाला युवक बच गया है, लेकिन बाइक नहीं मिल पाई है.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Fm_TcPH0uz8[/embedyt]