रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे का किसानों में विरोध किया है. मोदी आज एक दिवसीय भिलाई दौरे पर. इस दौरान दुर्ग जिले के किसानों में विरोध में काला दिवस मनाया. प्रगतिशील किसान संगठन के बैनरतलों ने किसानों बाँह में काली पट्टी बांधकर बाइक रैली निकाली.

किसान संगठन के संरक्षक राजकुमार गुप्ता का कहना है कि मोदी और रमन सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया है. किसानों से किए किसी भी वादें को केन्द्र और राज्य सरकार ने पूरा नहीं किया है. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे का क्या औचित्य रह जाता है. किसान आज भी कर्ज में आत्महत्या करने को मजबूर है. किसानों से न तो 21 सौ रुपये समर्थन मूल्य में धान खरीदी हुई और न 5 साल का बोनस दिया गया. इसके साथ किसानों कर्ज भी माफ नहीं किया गया. और तो और फसल बीमा के नाम बीमा कंपनियों ने किसानों को लूटने का काम किया है. बीमा के नाम किसानों को सरकार ठगते जा रही है और कंपनियां लाभ कमा रही है.  लिहाजा दुर्ग संभाग के जिलों के 100 गांवों में किसानों मोदी के दौरे का विरोध किया. गांवों किसानों काली पट्टी बाँधकर बाइक रैली निकाली.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=fsKC5DgHj0M[/embedyt]