रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक वोट डालकर इस अनुष्ठान में अपनी आहुति दे रहे हैं. बस्तर संभाग से ऐसी कई  तस्वीरें सामने आई है जो हिन्दुस्तान के लोकतंत्र को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाती है. पहले चरण के लोकतंत्र के इस महापर्व में देश भर की नजर है. प्रदेश की 18 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आज वोट डाले गए. जिनमें 10 सीटें अतिसंवेदनशील है. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने नक्सलियों की गीदड़ भभकी को धता बताते हुए बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया. आपको बता दें नक्सलियों की मतदान बहिष्कार की लगातार धमकी और पिछले 10 दिनों के भीतर लगभग आधा दर्जन वारदातों के बावजूद किस तरह बस्तर संभाग में मतदान संपन्न हुए. मतदान के बीच फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें हमारे कुछ जवान नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए घायल भी हुए. इन तस्वीरों में हम आपको दिखाएंगे कि मतदान केन्द्रों में आईईडी और बारुदी सुरंग बिछाने के बाद जंगल के भीतर पेड़ के नीचे पोलिंग बूथ बनाए गए जहां फोर्स ने चारों तरफ से पोलिंग बूथ को घेरकर सुरक्षा देते हुए मतदान कराया, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग व दिव्यांग भी इस महापर्व में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. तस्वीरों में आप देखेंगे 103 साल की बुजुर्ग महिला भी एक सशक्त सरकार चुनने के लिए अपनी उम्र व तकलीफों को भूलकर वोट डालने पहुंची. वहीं व्हील चेयर में बैठकर मतदान करने आए दिव्यांग युवक को पोलिंग बूथ तक पहुंचने में सुरक्षा बलों ने मदद की.

आईये आपको दिखाते हैं वे तस्वीरें जो लोकतंत्र को सशक्त बनाती हैं