प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। सोशल मीडिया में कवर्धा जिले के एक शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शिक्षक बनउ राम मरावी नाचते नजर आ रहे हैं. सरकारी शराब का नशा शिक्षक पर कुछ इस कदर चढ़ कर बोलने लगा कि वो यह भूल गए कि वो बच्चों के गुरुजी हैं और उनके इस कृत्य का बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया.

शिक्षक बनउ राम मरावी बोडला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला कांपा में पदस्थ हैं. उन्हें शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने की वजह से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय ने उनका निलंबन आदेश जारी कर दिया है.  निलंबन आदेश में कहा गया है कि सहायक शिक्षक की स्कूल में उपस्थिति अनियमित और वे अपने पदीय दायित्व के प्रति लापरवाह है. जिसके कारण शालेय शैक्षिक गतिविधि एवं निर्धारित जानकारी उच्च कार्यालय को समय में प्रस्तुत करने में परेशानी होती है. जांच में प्रथम दृष्टया में उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन एवं नियम 23 के विपरित है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बोडला विकाखण्ड मुख्यालय निर्धारित किया गया है. बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद इसकी शिकायत वीडियो सहित की गई थी.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6zz-hRS-k00[/embedyt]