हेमंत शर्मा, रायपुर। कोरोना संक्रमण के रोकथाम में पुलिस दिन रात जुटी है. लोगों को बीमारी से बचाने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही चौक-चौराहों पर लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. लेकिन इतनी समझाइश देने के बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं है. व्यापारी तय सीमा से अधिक समय तक दुकान खोल रहे हैं. एक ऐसा ही मामला राजधानी के उरला क्षेत्र से आया है.
पुलिस उरला इलाके में शनिवार शाम के वक्त दुकानें बंद कराने निकली थी. इस दौरान शासन के आदेश का उल्लंघन कर दुकानदार संचालक ने दबंगई दिखाई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कृष्णा ट्रेडर्स के संचालक अभिषेक अग्रवाल पुलिस को धमकाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने अभिषेक को बताया कि आप तय सीमा से अधिक समय तक दुकान खोले हैं. शासन ने शाम 7 बजे का समय निर्धारित किया है. और आपने मास्क भी नहीं लगाया. इतने में संचालक दबंगई दिखाते हुए बोला कि आप सामने वाले का दुकान पहले बंद कराओ, मैं अभी पैसा गिन रहा हूं. मैं बाद में दुकान बंद करूंगा. इसके बाद पुलिस ने कहा कि सामने का दुकान भी बंद कराएंगे. सभी दुकानें बंद करा रहे हैं, सिर्फ आपका ही नहीं करा रहे हैं. फिर भी संचालक नहीं माना. और पैसे गिनने में मस्त रहे.
इस मामले पर पुलिस ने बताया कि शासन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले दुकान संचालक अभिषेक अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है.
देखिये वीडियो-