रायपुर। रायपुर ग्रमीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने आज देवपुरी के लोगों के साथ रायपुर विकास प्राधिकरण के दफ्तर का घेराव किया. सैकड़ों की संख्या में देवपुरी के लोग राजेन्द्र नगर स्थित आरडीए कार्यालय पहुुँचे और जमकर वहाँ हंगामा किया. स्थानीय लोगों में आक्रोश शीतला माता मंदिर प्रागण में आरडीए की तरफ काटे गए प्लाट को लेकर था.
दरअसल देवपुरी में प्राचीन शीतला माता का मंदिर है. यहाँ आरडीए ने गार्डन के लिए पूर्व में जगह छोड़ रखा था. लेकिन अब कमल विहार के विस्तार दौरान के दौरान गार्डन की जगह पर प्लाट काट दिए हैं. इसी बात को लेकर लोग खासे नाराज है. देवपुरीवासी आज अपने स्थानीय विधायक के साथ आरडीए कार्यालय पहुँचे और अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई. देवपुरी वासियों ने गार्डन की जगह वापस देने की मांग को लेकर 3 दिन की चेतावनी दी है.
विधायक सत्यनारायण शर्मा ने आरडीए के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है. विधायक शर्मा का कहना है कि नवरात्र का पर्व चल रहा. लेकिन लोगों की आस्था को दरकिनार कर आरडीए के अधिकारियों ने मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया है. गार्डन की जगह पर अधिकारियों ने प्लाट काट दिए हैं. हमारी मांग की तत्काल आरडीए इस मामले में कार्रवाई करें.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ucD8kyAhT94[/embedyt]