Anti-National Content On Social Media: देश के खिलाफ सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों की अब खैर नहीं। जी हां… सोशल मीडिया पर देश विरोधी कंटेंट वायरल करने वालों के खिलाफ कड़े एक्शन लिए जाएंगे। इसके लिए मोदी सरकार जल्द ही राष्ट्रीय पॉलिसी ला रही है। गृह मंत्रालय इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। देशी विरोधी कंटेंट करने वाले हैंडल ब्लॉक किए जाएंगे और उनके खिलाफ सख्त एक्शन होगा। सूत्रों के मुताबिक इंटेलिजेंस एजेंसियों के आला अधिकारियों ने गृह मंत्रालय की संसदीय कमेटी को इस बात की जानकारी दी है।
भाजपा को मिल सकती है पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, रेस में हैं ये बड़े 3 नाम, तीनों राजनीति के ‘महारथी’
बता दें कि देश के खिलाफ कई वेबसाइट्स पर भी कॉन्टेंट अपलोड किये जाते हैं। ऐसा करने वाले लोग अब कानून से नहीं बच पाएंगे और जल्द ही एक्शन लिया जाएगा। सोशल मीडिया को लेकर नई पॉलिसी तैयार हो रही है।
एक मिनट में तत्काल टिकट: 360 रुपये में बेची जा रही आधार-वेरिफाइट IRCTC यूजर आईडी, Telegram & Whatsapp पर चल रहा रैकेट, इस तरह ऑपरेट हो रहा पूरा सिंडिकेट
संसदीय समिति को यह भी जानकारी भी दी गई कि देश विरोधी लोगों की सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए विशेष टीम बनाई जाएगी। ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। खालिस्तान अलगाववादी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू समेत कई अन्य देश विरोधी लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वे नफरत फैलाने का काम करते रहे हैं। नई पॉलिसी आने के बाद ऐसे लोगों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
खूब जमेगा रंग, जब मिल बैठेंगे ‘दो भगोड़े’: लंदन में भगोड़े विजय माल्या और ललित मोदी ने एकसाथ की पार्टी, क्रिस गेल भी दिखे साथ, लग्जरी पार्टी का आया वीडियो
सोशल मीडिया कंपनियों से भी की जा रही है बात
इसे लेकर अमेरिकी सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी बात की जा रही है। केंद्र सरकार चाहती है कि सोशल मीडिया कंपनियां अपने स्तर पर भी निगरानी करें कि भारत विरोधी तत्व उनके प्लेटफॉर्म पर अपलोड ना किया जाए। सीबीआई, एनआईए प्रदेश की पुलिस और आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियां भारत विरोधी तत्व की कोशिशें को रोकने की रणनीति बनाने पर काम कर रही है, जिसको जल्द अमल में लाया जा सकता है।
पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, प्रधानमंत्री कमला परसाद ने साड़ी पहनकर स्वागत किया, Modi बोले- आपने अपनी मिट्टी छोड़ी, लेकिन संस्कार नहीं छोड़े, देखें वीडियो और इमेज
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी सोशल मीडिया पर कई देश विरोध पोस्ट शेयर किए गए थे। देश के खिलाफ करने वाले लोग काफी संख्या में सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। अब इन पर लगाम लग जाएगी।
शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक