ओडिशा-  केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव की ये तस्वीर देखकर आप हैरानी में पड़ जाएंगे। एयरकंडीशन्ड वाले सर्वसुविधायुक्त कमरे में ना सोकर मंत्री जी ग्रामीण के घर के खाट पर ही सो गए। एकबारगी ये तस्वीर, देखने वालों को हैरान कर देगी, कि लाव लश्कर और वीवीआईपी सुविधाओं के बीच रहने वाले केंद्रीय मंत्री भला ऐसा भी कर सकते हैं, लेकिन रामकृपाल यादव अपने इस फितरत के लिए ही पहचाने जाते हैं।

 

दरअसल केंद्रीय मंत्री ओडिशा के आदिवासी बहुल गांव बांदापांगा पहुंचे थे। मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरे होने पर देशभर में आला नेताओं और मंत्रियों के प्रवास कार्यक्रम के तहत ही उनका ये दौरा था।

 

अपने इस दौरे के दौरान रामकृपाल यादव ने बांदापांगा के ग्रामीण जुबराज मलिक के घर खाना खाया। खाना भी वीवीआईपी पकवान नहीं था, बल्कि सादगीपूर्ण था। रामकृपाल यादव ने धोती-कुर्ता पहन जमीन पर बैठकर खाना खाया। उन्हें दोना-पत्तल में भोजन परसा गया। खाना खाने के बाद रामकृपाल यादव जुबराज मलिक के घर पर ही खाट में सो गए।