Nikki Bhati Dowry Murder: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने निक्की भाटी की जिंदा जलाए जाने की घटना का संज्ञान लिया है और अब तक हुई गिरफ्तारियों की जानकारी मांगी है। अपर्णा यादव ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने और इसकी जानकारी राज्य महिला आयोग को देने का अनुरोध किया है।
दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाया
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पति द्वारा पत्नी निक्की को जिंदा जलाकर मार दिया गया। इस घटना से जुड़े दो वीडियो सामने आए थे। एक वीडियो में दरिंदा पति पत्नी को जानवरों की तरह पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में निक्की आग की लपटों में जलती (Nikki Bhati Dowry Murder) हुई दिख रही है। दोनों ही वीडियो में निक्की की बहन कंचन ने बनाया है, जो वारदात के समय वहीं मौजूद थी।
READ MORE: यूपी में रिश्ते का कत्ल: कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, सोते समय किया फावड़े से वार
आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
वीडियो बनाने के दौरान आरोपी पति और उसके घर वालों ने निक्की की बहन कंचन की भी पिटाई (Nikki Bhati Dowry Murder) की थी। महिला की बहन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर 23 अगस्त को पति को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के मुख्य आरोपी और पति विपिन भाटी को पुलिस ने 24 अगस्त को कोर्ट में पेश किया था। अदालत ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस ने बताया कि निक्की मर्डर केस में उसकी सास को भी गिरफ्तार कर लिया है।

READ MORE: 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को सीएम योगी देंगे नियुक्ति पत्र, निष्पक्ष प्रक्रिया के तहत हुआ चयन
साल 2016 में हुई थी शादी
मृतका निक्की के परिजनों ने दावा किया कि 2016 में उसकी शादी के बाद से ही उसे 36 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। जबकि उन्होंने निक्की के ससुराल वालों की (Nikki Bhati Dowry Murder) स्कॉर्पियो वाहन और मोटरसाइकिल की मांग पूरी भी कर दी थी। इस घटना के विचलित करने वाले वीडियो और निक्की के बेटे और बहन की गवाही सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी पति विपिन भाटी और एक अन्य महिला ने निक्की के साथ मारपीट की और उसका बाल पकड़कर घसीटा।
READ MORE: UP बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल सेंटर: CM योगी का बड़ा ऐलान, शीघ्र लागू होगी उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण नीति-2025
मुझे गलती का कोई पछतावा नहीं
वहीं आरोपी विपिन भाटी ने कहा- मुझे गलती का कोई पछतावा नहीं है। न ही मैंने मारा है और न ही कुछ किया है। अपने आप मरी है। मियां-बीवी में लड़ाई होती रहती है। यह आम बात है। एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया- आरोपी के पास से महिला निक्की काे जलाने वाला थिनर बरामद किया गया है।
READ MORE: ‘मजार को छूकर देख लो…’, CM योगी और विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को मिली धमकी, कहा- इतनी गोलियां मारेंगे…
पड़ोसियों ने किया चौंकाने वाला दावा
पड़ोसियों ने दावा किया कि निक्की और उसकी बहन कंचन की सोशल मीडिया गतिविधियों को लेकर भी भाटी परिवार में विवाद था। निवासियों ने आरोप लगाया कि एक ही परिवार में विवाहित दोनों बहनें अपने घर में ब्यूटी पार्लर चलाती थीं और इंस्टाग्राम पर सक्रिय थीं। दोनों बहनें ‘मेकओवर’ से जुड़ी रील पोस्ट करती थीं, जिस पर उनके पति विपिन और रोहित भाटी आपत्ति जताते थे। एक पड़ोसी महिला ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि मैं विपिन को तब से जानती हूं जब से वो पैदा हुआ है। शराब पीता था मगर ऐसा नहीं था कि पत्नी को मार ही डाले। महिला ने कहा- निक्की की पिटाई का जो वीडियो वायरल हुआ है, वो दो साल पुराना है। पति-पत्नी के बीच झगड़ा तो होता ही रहता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें