अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। बीती रात दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग में ड्राइवर कंडक्टर की जलकर मौत हो गई है वहीं दो घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है. मामला भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र के अर्जुनी का है. देर रात तकरीबन 1 बजे के आस-पास की घटना बताई जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि रात होने की वजह से ड्राइवर को झपकी आ गई होगी जिसकी वजह से ट्रक सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से जा भिड़ा.
दोनों गाड़ियों में भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई. किसी तरह एक ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर ने कूद कर अपनी जान बचाई. लेकिन दूसरे ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर गाड़ी में ही फंसे थे. जिनकी जलने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया था लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जिन दो ट्रकों में टक्कर हुई उनमें से एक राजस्थान और दूसरी उड़ीसा की ट्रक थी.
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vkiEOxV124U[/embedyt]