रायपुर- दो साल पहले छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बीच एक हजार मेगावाट बिजली को लेकर एमओयू हुआ था। अब जाकर छत्तीसगढ़ तेलंगाना को बिजली आपूर्ति करने में पूरी तरह से तैयार हुआ है। खबर है कि मड़वा ताप विद्युत गृह की पूरी बिजली तेलंगाना को बेची जाएगी। दोनों राज्यों के बीच हुए पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत बिजली तेलंगाना को दी जाएगी। इधर छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने भी तेलंगाना को बिजली देने की दर भी तय कर दी है।बताया जा रहा है कि नियामक आयोग ने 3 रूपए 90 पैसा प्रति यूनिट की दर निर्धारित की है। ये दर इस साल के लिए होगा। छत्तीसगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के सूत्र बताते हैं कि हफ्ते भर के भीतर ही तेलंगाना को बिजली देना शुरू हो जाएगा। तेलंगाना को बिजली आपूर्ति के बाद ऊर्जा के क्षेत्र की गतिविधियां बढ़ेंगी। वर्तमान में बिजली खरीददार नहीं मिलने की वजह से कई निजी पावर प्लांट बंद पड़े हैं। इसके अलावा दक्षिण के राज्यों को बिजली भेजने के लिए ट्रांसमिशन कारिडोर का भी काम पूरा नहीं हो पाने के कारण निजी बिजली घरों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। लेकिन अब तेलंगाना को बिजली देने के बाद राज्य पावर कंपनी की आय में बढोतरी होगी।