छत्तीसगढ़ विधुत नियमाक आयोग ने साल 2017-18 के नई बिजली दरे घोषित कर दी है। इस साल बिजली दरों की वृद्धि को रोक सरकार ने आम उभोक्ता के साथ ही औद्योगिक घरानों को भी बड़ी राहत दी है। इसके साथ ही बस्तर और सरगुजा जैसे इलाकों में उद्योगों की स्थापना पर औद्योगिक घरानों को 15 प्रतिशत तक विशेष छूट भी दी है। इस साल घरेलु बिजली में 40 युनिट तक में 5 प्रतिशत तक की वृद्धि की , जबकि 200 युनिट में 3 प्रतिशत तक वृद्धि की है। वहीं 600 में 5 प्रतिशत और 6 सौ अधिक बिजली खफत में 4 प्रतिशत बिजली दरें घटा दी गई है। मतलब अधिक बिजली खफत करने वाले उपभोक्ताओं को राहत मिली है। इसके साथ ही स्टील उद्योगों को 65 प्रतिशत अधिक लोड रखने पर ऊर्जा प्रभार में छूट दी गई है। वहीं रेल्वे को नई परियोजनाओं को बढ़ावा देने पर आगामी 5 वर्षों तक विधुत खफत में 10 प्रतिशत की छूट दी गई है। साथ ही कैशलेस बढ़ावा देने भी विशेष पहल इस साल की गई है। इसके लिए ऑनलाइन  भुगतान पर लगने वाले प्रभार को विधुत कंपनी ने वहन करेगा। इन सबके बीच गैर रियायती पंपों का लाभ लेने वाले किसानों को 10 प्रतिशत छूट दिया गया। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कम दाब के उद्योगों को ऊर्जा प्रभार में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ेः

बौद्ध भिक्षु के बाद ‘मलिंगा’ अवतार में दिखे धोनी, फैंस ने पूछा आखिर ये तस्वीर क्यों ?

Rhea Chakraborty Finally Makes Appearance in The Trailer of ‘Chehre’