रायपुर. सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में सुबह-सुबह मतदान के लिए भारी भीड़ देखी जा रही है. इसके अलावा बस्तर के सभी इलाकों में मतदाता सुबह से ही घर से निकलकर बड़ी संख्या में मतदान करने पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं. तस्वीरों को देखकर भी साफ नजर आ रहा है कि नक्सलियों के गढ़ में मतदाता अब अपना परचम लहराने वाले है. उनमें नक्सलियों का कोई खौफ नहीं दिख रहा है.

जबकि नक्सलियों द्वारा पहले ही लोगों को चेतावनी दे दी गई थी कि कोई भी मतदान करने नहीं जाएगा. यदि कोई जाता है तो उसका उंगली काट दिया जाएगा और मार दिया जाएगा. इसके बावजूद नक्सलगढ़ से मतदाता वोट करने पहुंच रहे हैं.

हालांकि कुछ जगहों पर EVM में तकनीकी खराबी के कारण मतदान देर से शुरू हुआ, लेकिन अब वहां भी महिलाएं छोटे बच्चों को लेकर पोलिंग बूथों तक पहुंच रहे हैं. सुबह से ही लंबी कतार लगी हुई है.

बता दें कि बस्तर संसदीय क्षेत्र के 1879 मतदान केन्द्र बनाए गए है. बस्तर में 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 7 लाख 12 हजार 261 महिला मतदाता, 6 लाख 59 हजार 824 पुरुष मतदाता और 42 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है.