दंतेवाड़ा। कुआकोंडा ब्लॉक के पूर्व जनपद अध्यक्ष और कांग्रेसी नेता छन्नूराम मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर है। नक्सलियो ने चोलनार गांव में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की।
हत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना गो गई है। नक्सलियों ने मंडावी पर पुलिस के लिए मुखबिरी का आरोप लगाया था।