रायपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आज नक्सलियों ने बड़ी घंटना को अंजाम देते हुए पुलिस वाहन को उड़ा दिया. इस घटना में 15 जवान शहीद हो गए. वहीं वाहन चालक में भी इस हमले में मारा गया. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर देश और प्रदेश के नेताओं ने बेहद गहरा दुःख जताया है. भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दल के नेताओं ने ट्वीट कर शहीद परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नक्सल हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस घटना का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा. मैं शहीद जवानों को नमन करता हूँ. बहादुर जवानों को सलाम करता हूँ. जवानों के बलिदान को व्यर्थ जाने नहीं देंगे.
Strongly condemn the despicable attack on our security personnel in Gadchiroli, Maharashtra. I salute all the brave personnel. Their sacrifices will never be forgotten. My thoughts & solidarity are with the bereaved families. The perpetrators of such violence will not be spared.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2019
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह नक्सलियों की बेहद कायराना करतुत है. यहां शहीद जवानों क बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
Attack on Maharashtra Police personnel in Gadchiroli is an act of cowardice and desperation. We are extremely proud of the valour of our police personnel. Their supreme sacrifice while serving the nation will not go in vain. My deepest condolences to their families. 1/2
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 1, 2019
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. राहुल गाँधी ने कहा कि गढ़चिरोली, महाराष्ट्र में सुरक्षा जवानों के ऊपर हुए हमले की खबर से, मुझे बहुत दुख पहुंचा है। पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ.
गढ़चिरोली, महाराष्ट्र में सुरक्षा जवानों के ऊपर हुए हमले की खबर से, मुझे बहुत दुख पहुंचा है।
पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 1, 2019
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है. गढ़चिरौली में हुआ नक्सल हमला दुखद और निंदनीय है. घटना में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि। महाराष्ट्र की यह घटना बताती है कि नक्सल हमलों को राजनीतिक चश्मे से देखने की जगह चुनौती की तरह ही देखना होगा.
गढ़चिरौली में हुआ नक्सल हमला दुखद और निंदनीय है।
घटना में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि।
महाराष्ट्र की यह घटना बताती है कि नक्सल हमलों को राजनीतिक चश्मे से देखने की जगह चुनौती की तरह ही देखना होगा।https://t.co/OehyS9oNOC— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 1, 2019
वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह नक्सलियों की कायराना हरकत है. मैं ईश्वर से घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ लाभ एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ.
महाराष्ट्र के #Gadchiroli में हुए भयावह नक्सल हमले से हृदय को गहरा दुःख पहुंचा है। नक्सालियों के इस कायराना हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। मैं ईश्वर से घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ लाभ एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 1, 2019